Bajaj Pulsar 250: आ रहा है पल्सर का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल, नए लुक और फीचर्स के साथ

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) अपनी
पल्सर रेंज का एक ऑल-न्यू मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी अपनी
पल्सर रेंज में नई Pulsar 250 को शामिल करने वाली है। ऑल-न्यू पल्सर रेंज
को तैयार किए जाने की अटकलें 2019 से लगाई जा रही थीं। लेकिन अब आखिरकार,
नई पल्सर के स्पाय तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं।
टेस्टिंग के दौरान देखी गई
स्पाय तस्वीरों से लगता है कि यह NS 250 (एनएस 250) मॉडल है। पुणे के
बाहरी इलाके में बजाज की प्रॉडक्शन प्लांट है। इस इलाके मे पल्सर के नए
मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह बाइक प्रोडक्शन के लिए पूरी
तरह से तैयार नजर आ रही है। ऐसे में इसकी संभावना जताई जा रही है कि
कंपनी जल्द ही इस बाइक को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक बजाज ने
अपनी इस नई बाइक को नए प्लेटफॉर्म पर बनाया है।
कैसा है लुक
टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल की गई बाइक पूरी तरह से ढकी हुई थी, जिससे इसके
डिजाइन एलीमेंट्स का खुलासा नहीं हो पाया। हालांकि, इसका प्रोफाइल पल्सर
के पारंपरिक लुक से अलग नजर आया। जो इसे काफी नया और दिलचस्प बनाता है।
टेस्टिंग बाइक में ब्लैक अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, शार्प
रियरव्यू मिरर्स, स्प्लिट सीट्स और ग्रैब रेल्स साफ तौर पर देखे जा सकते
हैं। बाइ राइडर थोड़ा आगे की ओर झुका हुआ रुख के साथ गहरे बैठा था और
पैरों के पंजे पीछे की ओर स्थापित हैं।
इंजन
नई पल्सर को ऑल-न्यू डिजाइन के अलावा नया इंजन भी दिया गया है। रिपोर्ट
के मुताबिक इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 24
bhp का पावर जेनरेट करेगा और इसका पीक टॉर्क भी पल्सर NS200 मॉडल से
ज्यादा रहने की उम्मीद है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स
बाइक के टेस्ट प्रोटोटाइप को आने वाले कुछ महीनों का वक्त लग सकता है,
जिसके बाद इसके डिजाइन एलिमेंट्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आएगी।
फीचर्स की बात करें तो इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक
एलईडी हेडलैंप और टर्न सिग्नल और शायद डीआरएल के साथ-साथ रीडिजाइन्ड
फ्रंट और छोटी विंडस्क्रीन दिया जा सकता है।