मात्र 13 हजार रुपये चुका कर घर ले जाएं 2021 मॉडल की नई Maruti WagonR

मारुति सुजुकी ने हाल ही में एलान किया है कि वह अपनी कुछ और कारों को
‘सब्सक्रिप्शन प्लान’ में शामिल किया है। वहीं कंपनी ने अब इस प्लान में
वैगनआर, इग्निस और एस-क्रॉस को शामिल किया है। हालांकि ये सब्सक्रिप्शन
प्लान केवल दिल्ली-एनसीआर, बंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, चेन्नई और
अहमदाबाद के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध होंगे।
इससे पहले ग्राहक सब्सक्रिप्शन प्लान में मारुति के एरेना शोरूम से बिकने
वाली स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और अर्टिगा और प्रीमियम नेक्सा
शोरूम से बेची जाने वाली बलेनो, सियाज और XL6 को ही चुन सकते थे। वहीं
कंपनी ने वैगनआर, इग्निस और एस-क्रॉस को इस प्लान में शामिल करके अपने
पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।
सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत ग्राहक अगर मारुति वैगन आर चुनते हैं, तो इसे
LXi वैरियंट के उन्हें 12,722 रुपये प्रति माह चुकाने होंगे। इस वैरियंट
की एक्स-शोरूम कीमत 4.45 लाख रुपये है, जिसकी ऑन रोड कीमत 4.90 लाख रुपये
पड़ती है। 48 महीनों के सब्सक्रिप्शन में ग्राहक कुल 6,10,656 रुपये
चुकाते हैं।
इग्निस सिग्मा वैरियंट के लिए यह राशि 13,772 रुपये प्रति माह होगी और यह
प्लान 48 महीने के लिए होगा।
कंपनी का कहना है कि ये कारें व्हाइट और ब्लैक नंबर प्लेट के साथ दी
जाएंगी और जिन 8 शहरों में ये प्लान उपलब्ध होगा, वहां के ग्राहकों के
नाम रजिस्टर्ड की जाएंगी।
ग्राहक को केवल सब्सक्रिप्शन राशि चुकानी होगी और वे बिल्कुल नई कार घर
ले जा सकेंगे।
कंपनी के मुताबिक मासिक राशि में गाड़ी की मेंटेनेंस कॉस्ट, 24×7 रोड
साइड असिस्टेंस और इंश्योरेंस शामिल होगा। वहीं ग्राहक अपनी पसंद से 24,
36 और 48 महीने का प्लान चुन सकेंगे। ग्राहकों को प्लान को आगे बढ़ाने,
वाहन अपग्रेड करने और मार्केट कीमत पर कार को खरीदने का विकल्प भी
मिलेगा।
मारुति ने अपना सब्सक्रिप्शन प्लान पिछले साल के मध्य में लॉन्च किया था।
यह योजना खासकर उन ग्राहकों के लिए पेश की गई है जिनकी ट्रांसफरेबल जॉब
है या जो हर छह महीने में कार बदलना पसंद करते हैं। य़ा फिर ऐसे ग्राहक
जिनके पास डाउनपेमेंट के लिए पैसे नहीं हैं। मारुति ने ऐसे ग्राहकों को
ध्यान में रखते हुए Maruti Suzuki Subscribe नाम से सबस्क्रिप्शन
प्रोग्राम पेश किया था।
इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन का झंझट खत्म
वहीं ग्राहक चाहें तो कार सफेद नंबर प्लेट (ग्राहक के नाम पर
रजिस्ट्रेशन) या फिर काली नंबर प्लेट (ऑरिक्स के नाम पर रजिस्ट्रेशन) का
विकल्प भी चुन सकते हैं। ऑरिक्स मारुति सुजुकी डीलर चैनल के जरिए गाड़ी
की मैंटेनेंस, इंश्योरेंस कवरेज और रोड साइड असिस्टेंस की जिम्मेदारी
उठाएगी। मासिक शुल्क में पंजीकरण की लागत, बीमा और नवीकरण तथा सामान्य
रखरखाव शामिल होगा।