तीन लाख रुपये से सस्ती इन छोटी कारों पर तगड़ा डिस्काउंट, 22 किमी का मिलता है शानदार माइलेज

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत में आग लगी हुई है। आलम यह है कि पड़ोसी
देश नेपाल से सस्ते पेट्रोल-डीजल की तस्करी तक होने लगी है। ऐसे में अगर
आप सस्ती और छोटी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जाहिर तौर पर आप
ऐसी कार चुनना पसंद करेंगे जिसका मेंटेनेंस और कीमत कम हो लेकिन माइलेज
ज्यादा मिलती हो।
यहां हम आपको ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें फरवरी के महीने
में खरीदने पर आप काफी बचत कर सकते हैं। Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी)
से लेकर Renault (रेनो) और Datsun की हैचबैक कारों पर शानदार छूट मिल रही
है। यहां हम आपको उन कारों पर मिल रही छूट के बारे में बता रहे हैं जिनकी
जो 3 लाख रुपये से कम में उपलब्ध हैं।
Maruti Alto 800 पर ऑफर
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी अपनी सबसे ज्यादा
बिकने वाल हैचबैक कारों में शुमार Maruti Alto 800 (मारुति अल्टो 800) पर
आकर्षक डिस्काउंट दे रही है। मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 को फरवरी के महीने
में खरीदने पर आप कुल 39,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी के ऑफर
के मुताबिक ऑल्टो पर 20,000 रुपये की नगद छूट और 15,000 रुपये का
एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस पर 4,000 रुपये
का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
ऑल्टो की कीमत
Maruti Suzuki Alto की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख
रुपये है। कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 4.48 लाख रुपये तक जाती है।
Datsun redi-GO
Datsun (दैटसन) की सस्ती हैचबैक कार redi-GO को फरवरी के महीने में
खरीदने पर आप 34,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइक के मुताबिक कंपनी इस कार पर 15,000 रुपये की नगद छूट, 15,000
रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही
है। गौरतलब है कि कंपनी इस कार पर ये ऑफर सिर्फ 26 फरवरी तक के लिए दे
रही है।
कीमत
Datsun redi-GO की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.86 लाख रुपये है, जो टॉप
वेरिएंट्स के लिए 4.82 लाख रुपये तक जाती है।
Renault Kwid
Renault अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Kwid (क्विड) को फरवरी के महीने में
खरीदने पर काफी जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। फरवरी महीने में खरीदने पर
आप इस एसयूवी लुक वाली छोटी कार पर 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
कार के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये की नगद छूट, 20,000 रुपये का
एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। अगर आप
कार को फाइनेंस करवाना चाहते हैं तो कंपनी क्विड को 5.99 फीसदी की ब्याज
दर से फाइनेंस कराने की भी सुविधा दे रही है।
क्विड की कीमत
Renault Kwid की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.13 लाख रुपये है। वहीं इसके
टॉप वेरिएंट्स की कीमत 5.31 लाख रुपये तक जाती है।