1 जनवरी से 28000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी Renault की कारें

रेनो इंडिया (Renault India) अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने जा रही है।
कंपनी एक जनवरी 2021 से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ा देगी।
कंपनी के मुताबिक कीमतों को बढ़ाने के पीछे उत्पादन लागत में आई बढ़ोतरी
और कच्चे माल (स्टील, एल्युमिनियम और प्लास्टिक) की कीमतों का महंगा होगा
एक बड़ा कारण है। कंपनी अपने कारों की कीमतों को एक जनवरी 2021 से 28,000
रुपये तक बढ़ा देगी। हालांकि, बढ़ी हुई कीमतें वेरिएंट और मॉडल के हिसाब
से अलग-अलग रहेंगी।
रेनो इंडिया भारतीय बाजार में Kwid, Duster और Triber जैसी कारों की भी
बिक्री करती है। अगर आप इन कारों को मौजूदा कीमत में खरीदना चाहते हैं,
तो आपको 31 दिसंबर तक इनकी खरीदारी करनी होगी।
रेनो इंडिया के अलावा ह्यूंदै, मारुति सुजुकी और महिंद्रा जैसी दिग्गज
कार कंपनियों ने भी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी
हैं। हालांकि, इन कंपनियों की गाड़ियों की कीमतें कितनी बढ़ेंगी इसकी अभी
कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।