Tata Motors ने छुआ एक और मील का पत्थर, भारत में बेच डाले 40 लाख पैसेंजर वाहन

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया है। देश
की दिग्गज कार निर्माता ने भारतीय बाजार में 40 लाख पैसेंजर वाहनों की
बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। खास बात यह है कि टाटा मोटर्स ने तब
घोषणा की है, जब एक महीने से भी कम समय में कंपनी ने Tata Altroz मॉडल के
रूप में अपनी 40 लाखवीं कार का उत्पादन किया था।
40 लाख पैसेंजर वाहनों की बिक्री पर कंपनी ने एक वीडियो जारी किया है। इस
वीडियो में कंपनी की स्थापना से भारत में टाटा मोटर्स के सफर तक को
दिखाया गया है। कंपनी की इस उपलब्धि में Indica, Sierra, Sumo, Safari और
Nano जैसी कारों का बड़ा योगदान रहा है। वहीं, 2020 तक में, कंपनी के
हैचबैक, सबकॉम्पैक्ट सेडान और एसयूवी सेगमेंट में Tiago, Tigor, Nexon,
Harrier और Altroz जैसी कारें जबदस्त परफॉर्म कर रही हैं।
Tata Motors की अक्तूबर महीने में 27 फीसदी बढ़ी बिक्री
इससे पहले त्योहारी सीजन में टाटा मोटर्स के वाहनों को भारतीय ग्राहकों
का बेहतर साथ मिला। टाटा मोटर्स ने अक्तूबर 2020 में कुल 52,132 वाहनों
(घरेलू+निर्यात) की बिक्री की।
भारतीय बाजार की बात करें तो टाटा मोटर्स ने अक्तूबर 2020 में कुल 49,669
यूनिट्स की बिक्री की। जबकि, अक्तूबर 2019 में कंपनी ने 39,152 वाहनों की
घरेलू बाजार में बिक्री की थी। यानी पिछले साल की तुलना में टाटा मोटर्स
की भारतीय बाजार में 27 फीसदी बिक्री बढ़ी है।
इस त्योहारी सीजन पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कंपनी की बिक्री में 79
फीसदी की बंपर बढ़त दर्ज की गई है। अक्तूबर 2020 में टाटा मोटर्स के कुल
23,617 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, अक्तूबर 2019 में कंपनी के
कुल 13,169 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी।
कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बात करें, तो अक्तूबर 2020 में टाटा मोटर्स
के कुल 26,052 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, अक्तूबर 2019 में
कंपनी के कुल 25,983 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई थी।