जल्द महंगी होने वाली जबरदस्त पॉप्युलर एसयूवी सेल्टॉस

नई दिल्ली, (लोकसत्य)। किआ मोटर्स की जबरदस्त पॉप्युलर एसयूवी सेल्टॉस महंगी होने वाली है। कंपनी 1 जनवरी से इसकी कीमत बढ़ा रही है। कीमतों में इजाफा किआ मोटर्स के सभी वेरियंट्स में होगा। बढ़ी हुई कीमतें, 31 दिसंबर के बाद डिलिवर होने वाली सभी सेल्टॉस पर लागू होंगी। इसका मतलब है कि जिन ग्राहकों ने इस एसयूवी की बुकिंग कर ली है, लेकिन डिलिवरी 31 दिसंबर के बाद मिलेगी, उन्हें सेल्टॉस की नई कीमत देनी होगी। किआ मोटर्स ने अगस्त में 9.69 लाख की शुरुआती कीमत में सेल्टॉस लांच की थी।लांच के दौरान कंपनी ने कहा था कि सेल्टॉस की यह कीमत इंट्रोडक्टरी (कुछ समय के लिए) है और जल्द इसकी कीमतों में इजाफा किया जाएगा। बता दें कि सेल्टॉस ने बिक्री के मामले में ह्यूंदै क्रेटा को पछाड़ते हुए मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में नंबर-1 पर कब्जा कर लिया है। सेल्टॉस की लांच से पहले क्रेटा अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी।