
मुंबई (लोकसत्य)। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन फिल्म फाइटर में दीपिका पादुकोण के साथ काम करते नजर आयेंगे। ऋतिक रोशन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर दीपिका पादुकोण के साथ अगली फिल्म अनाउंस कर दी है। फिल्म का नाम फाइटर है और इसका सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी। ऋतिक ने फिल्म का इंट्रोडक्शन टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
ऋतिक ने पोस्ट में जो कैप्शन लिखा है उसके और टीजर के नैरेशन के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह भारतीय सेना के किसी सोल्जर पर आधारित कहानी होगी। वीडियो में ऋतिक रोशन कह रहे हैं, दुनिया में मिल जाएंगे आशिक कई पर वतन से हसीं सनम नहीं होता, हीरों में सिमटकर सोने से लिपटकर सोते हैं कई पर तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होता।
ऋतिक ने कैप्शन में दीपिका की तारीफ करते हुए लिखा है, एक्सेप्शनल दीपिका के साथ मेरी पहली फ्लाइट लेने वाला हूं। फाइटर का निर्देशन साथ-साथ सिद्धार्थ आनंद प्रोडक्शन भी कर रहे हैं। सिद्धार्थ और ऋतिक इसके पहले वॉर और बैंग-बैंग में काम कर चुके हैं।