Business :मई में Core उत्पादन 23.4 प्रतिशत गिरा

नई दिल्ली, (लोकसत्य)। विश्वव्यापी कोरोना महामारी(Corona Virus) के कारण मौजूदा वर्ष के मई में देश का कोर उत्पादन(Core Sector Production) 23.4 प्रतिशत लुढ़क गया है। इससे पिछले माह में इसमें 37 प्रतिशत की कमी आई थी।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (ministry of commerce and industries) ने मंगलवार को यहां बताया कि मई 2019 में Core Sector Production में 3.8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई थी।
मंत्रालय का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण कोर उत्पादन क्षेत्र के विभिन्न भागों में भारी गिरावट दर्ज की गई है . Core Sector Production में कोयला, बिजली, सीमेंट, इस्पात, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी और उर्वरक का उत्पादन दर्ज किया जाता है।
आंकड़ों के अनुसार मई 2020 में कोयले (Coal) का उत्पादन 14 प्रतिशत गिरा है। अप्रैल-मई 2020 की अवधि कोयले के उत्पादन में 14.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसी माह में कच्चे तेल (Crude Oil) के उत्पादन में 7.1 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। चालू वित्त वर्ष में कच्चे तेल के उत्पादन में 6.7 प्रतिशत की गिरावट हुई है।
आंकड़ों में बताया गया है कि मई 2020 में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 16.8 प्रतिशत घटा है। अप्रैल-मई 2020 की अवधि प्राकृतिक गैस के उत्पादन में 18.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसी माह में रिफाईनरी के उत्पादन में 21.3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। चालू वित्त वर्ष में रिफाईनरी के उत्पादन में 22.7 प्रतिशत की गिरावट हुई है।
आलोच्य माह में उर्वरक का उत्पादन 7.5 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल से मई 2020 की अवधि इसके उत्पादन में 2.0 प्रतिशत की तेजी आई है. इसी माह में इस्पात के उत्पादन में 17.92 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। चालू वित्त वर्ष में इस्पात के उत्पादन में 63.5 प्रतिशत की कमी हुई है।
मई 2020 में सीमेंट का उत्पादन 22.2 प्रतिशत लुढ़का है। अप्रैल-मई 2020 की अवधि सीमेंट के उत्पादन में 54.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसी माह में बिजली के उत्पादन में 15.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, हालांकि चालू वित्त वर्ष में बिजली के उत्पादन में 19.1 प्रतिशत की गिरावट हुई है।