कोरोना वायरसमध्य प्रदेशराज्य
MP Corona update: इंदौर जिले में कोरोना से पांच की मौत दर्ज, 582 नए मामले

इंदौर (लोकसत्य)। मध्यप्रदेश के सर्वाधिक कोरोना संक्रमण प्रभावी इंदौर जिला में एक ही दिन में कोविड़-19 से 5 रोगियों की मौत दर्ज किए जाने के साथ यहां 582 नए मामले सामने आए हैं।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार यहां मंगलवार को कुल 4,925 संदेहियों के सेम्पल जांचे गए है, जिसमें 582 संक्रमित सामने आने के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 39,394 तक जा पहुंची है।
इसी क्रम में मंगलवार को 282 संक्रमितों को स्वस्थ होने के साथ यहां अब तक कुल 35,007 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है। जिले में वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 3,644 है। जबकि यहां कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल दर्ज संख्या 745 है।