CAI CA exam 2020 : तमिलनाडु और पुदुचेरी में स्थगित हुई सीए परीक्षा

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने तमिलनाडु और पुदुचेरी में सीए नवंबर परीक्षा 2020 स्थगित कर दी है। ये फैसला चक्रवाती तूफान निवार के मद्दनेजर लिया गया है। रीशेड्यूल की गई इंटरमीडिएट एवं आईपीसी परीक्षा 9 दिसंबर, 2020 को और फाइनल (ओल्ड एवं न्यू) परीक्षा 11 दिसंबर 2020 को आयोजित होगी।
संस्थान ने कहा है – ‘तमिलनाडु और पुदुचेरी में निवार तूफान के चलते यहां के कई शहरों में तेजी बारिश हुई है और आम जनजीवन बाधित हुआ है। ऐसे में चेन्नई, कुडालोर, कांचीपुरम, कराईकुडी, कुंबाकोणम, नागापट्टिनम, पुदुक्कोटाई, तिरुवेल्लूर, विल्लुपुरम और पुदुचेरी में 24 व 25 नवंबर 2020 को होने वाली सीए इंटर एग्जाम (ग्रुप 1), पेपर-2, बिजनेस लॉ, एथिक्स एंड कम्युनिकेशन एंड इंटर एग्जाम (ग्रुप 1), पेपर 3 एंड फाइनल (न्यू) एग्जाम (ग्रुप 1) पेपर 3, एडवांस ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स को री शेड्यूल किया गया है।’
छात्रों को पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड आगे भी भी जारी रहेंगे। स्थगित की गई परीक्षाओं के लिए नए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे।