झारखंड लोक सेवा आयोग का विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने कंबाइंड सिविल सर्विस एग्जाम 2021,असिस्टेंट इंजीनियर, साइंटिफिक ऑफिसर सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे आयोग के आधिकारिक पोर्टल jpsc.gov.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। आयोग ने परीक्षा के कैलेंडर को दो बार रिवाइज किया पिछले साल 2020 में लॉकडाउन की वजह से ये परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थीं।
ये है परीक्षा का पूरा शेड्यूल
-कंबाइंड सिविल सर्विस एग्जाम 2021- 2 मई, 2021 और सितंबर के चौथे सप्ताह में मेंस परीक्षा का आयेाजन होगा। वहीं 15 से 25 दिसंबर 2021 के बीच इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
-असिस्टेंट डायरेक्टर, सब डिवीजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर के पद पर आयोजित होने परीक्षा के लिए इंटरव्यू अप्रैल के तीसरे सप्ताह में कराए जाएंगे।
-असिस्टेंट इंजीनियर के इस पद के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा हाईकोर्ट के आदेश के बाद कराई जाएगी।
-साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू का मार्च के तीसरे सप्ताह में आयोजन किया जाएगा।
-अकाउंट ऑफिसर के पद पर आयोजित होने वाली मेंस परीक्षा 27 से 29 मई, 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं इसके अलावा अगस्त, 2021 के चौथे सप्ताह में आयोजन किया जाएगा।
-साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू का मार्च के तीसरे सप्ताह में आयोजन किया जाएगा। वहीं अकाउंट ऑफिसर के पद पर आयोजित होने वाली मेंस परीक्षा 27 से 29 मई, 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं इसके अलावा अगस्त, 2021 के चौथे सप्ताह में आयोजन किया जाएगा।
-असिस्टेंट पब्लिक प्रोस्क्यूटर के पद पर आयोजित होने वाली मार्च के चौथे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इसके असिस्टेंट डायरेक्टर और सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर आयोजित होने वाली परीक्षा अप्रैल के दूसरे सप्ताह में आयोजन किया जाएगा।