एजुकेशन
UPPSC PCS 2019 : इस डेट से होंगे यूपीपीएससी पीसीएस के इंटरव्यू

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी पीसीएस 2019 मेन्स में सफल अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू की तिथि जारी कर दी है। यूपीपीएससी पीसीएस 2019 इंटरव्यू 28 जनवरी से शुरू होंगे। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नोटिस जारी कर यह सूचना दी है। नोटिस में कहा गया है कि इंटरव्यू के संबंध में विस्तृत जानकारी uppsc.up.nic.in पर 18 जनवरी जनवरी से उपलब्ध होगी।
आयोग ने 23 दिसंबर को पीसीएस मेंस 2019 का परिणाम जारी किया था। यह परीक्षा 22 से 26 सितंबर तक प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में आयोजित की गई थी। 388 पदों के लिए 811 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।