XAT results 2021: XAT के नतीजे xlri.ac.in पर जारी

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 (XAT 2021) के नतीजे जारी कर दिए हैं। अभ्यार्थी जैट की ऑफिशियल वेबसाइट xatonline.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 3 जनवरी 2021 रविवार को आयोजित किया गया था।
3 जनवरी को विभिन्न केंद्रों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा का आयोजन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया गया था। अब इस परीक्षा की आंसर की जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी की गई थी।
आपको बता दें कि अखिल भारतीय स्तर पर इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन एक्सएलआरआइ की ओर से किया जा रहा हे। जैट के स्कोर को देशभर के 150 से अधिक प्रबंधन संस्थान अपने यहां दाखिले में मान्यता देते हैं।
यूं करें चेक
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट xlri.ac.in पर जाएं
– इसके बाद होम पेज पर “XAT 2021 results announced” के लिंक पर क्लिक करें।
– रिजल्ट पेज पर आने के बाद जैट आईडी और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉग इन करें।
– रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसका प्रिंट ले लें।