
श्रीनगर, लोकसत्य। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि भोपाल ‘गंगा-जमुनी तहजीब’ का प्रतीक है और आशा करती हूँ वहां की जनता साध्वी प्रज्ञा को नकार देगी जो आंतकवादी मामले में आरोपी हैं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे की प्रशंसा कर रही हैं।
सुश्री महबूबा ने आरोप लगाया कि प्रज्ञा ठाकुर जनता का प्रतिनिधित्व करने और सम्मान के लायक नहीं है। सुश्री महबूबा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष हैं। पीडीपी अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “आशा करती हूँ भोपाल शहर जो गंगा-जुमनी तहजीब का प्रतीक है वह साध्वी प्रज्ञा को अस्वीकार करेगा। एक आतंकवादी घटना की आरोपी जो बापू के हत्यारे की प्रशंसा कर रही हैं, वह जनता का प्रतिनिधित्व करने और सम्मान के लायक नहीं है।”