Mehbooba Mufti फिर से पीडीपी की अध्यक्ष निर्वाचित

श्रीनगर (लोकसत्य)। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को सोमवार को फिर से सर्वसम्मति से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का अध्यक्ष चुना गया।
पीडीपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुफ्ती को तीन वर्ष की अवधि के लिए फिर से सर्वसम्मति से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने कहा, “गुलाम नबी लोन हंजुरा और खुर्शीद आलम समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका नाम प्रस्तावित किया।” उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेता ए आर वीरी पार्टी चुनाव बोर्ड के अध्यक्ष थे।
पार्टी प्रवक्ता ताहिर सईद ने फिर से पीडीपी अध्यक्ष निर्वाचित होने पर महबूबा को बधाई देते हुये कहा कि वह समन्वय, संवाद और लोकतंत्र विकास की अनुयायी हैं। उन्होंने कहा, “पार्टी को निर्विवाद रूप से उनके के नेतृत्व पर भरोसा है। वह जम्मू-कश्मीर में शांति की स्थापना और लोकतंत्र के विकास के लिए संघर्ष का प्रतीक हैं।”
इस बीच, पूर्व विधायक एजाज अहमद मीर समेत पीडीपी के अन्य नेताओं ने मुफ्ती को फिर से पीडीपी अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी है।