
नई दिल्ली (लोकसत्य)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने Netaji Subhash Chandra Bose की जयंती पर शनिवार को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कई वर्तमान और पूर्व संसद सदस्यों समेत लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह तथा राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा ने भी आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक नेताजी बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि नेताजी की आज 125 वीं जयंती है। भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति, डॉ. एन.संजीव रेड्डी ने 23 जनवरी, 1978 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में नेताजी के चित्र का अनावरण किया था।