देश
उपराष्ट्रपति ने सिख धर्म के नौवें गुरु, Guru Tegh Bahadur को किया नमन

नई दिल्ली (लोकसत्य)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सिख धर्म के नौवें गुरु, Guru Tegh Bahadur के बलिदान दिवस पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। नायडू ने मंगलवार को एक संदेश में कहा कि गुरु तेग बहादुर ने निष्काम भाव जनसेवा की और बंधुत्व का प्रचार किया तथा दुनिया को शांति एवं वैश्विक भाईचारे का संदेश दिया।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए Guru Tegh Bahadur का सर्वोच्च बलिदान पीढ़ियों तक प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने अपने संदेश में एक दोहे “ साधन हेति इति जिनि करी।
सीसु दिया पर सी न उचरी।।
धर्म हेत साका जिनि किया
सीसु दिया पर सिररु न दिया।।” का उल्लेख किया और कहा, “ धार्मिक असहिष्णुता के विरुद्ध, हमारी आस्था की रक्षार्थ गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को सादर नमन।”