देशभर में Sport activities शुरु होना सुखदः झिंगन

नई दिल्ली। अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित टीम इंडिया के फुटबॉल खिलाड़ी संदेश झिंगन का कहना है कि कोरोना वायरस के बाद देशभर में sport activities शुरु होना सुखद है। कोरोना वायरस के कारण पिछले छह महीनों से देशभर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई थी लेकिन गुरुवार से कोलकाता में हीरो आई लीग क्वालीफायर्स 2020 से इसकी शुरुआत हुई है।
झिंगन ने कहा कि यह एक उम्मीद की किरण है जिसका हम सभी को इंतजार था। भारत में सभी खेल को मिस कर रहे थे। sport activities दोबारा शुरु होना सुखद है। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो अपने जीवन का जोखिम उठाकर सुरक्षित खेल के आयोजन करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अन्य खेलों की भी शुरुआत हो।
टीम के अन्य खिलाड़ी सुब्रत पाल ने भी फुटबॉल शुरु होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सिर्फ फुटबॉलरों के लिए ही नहीं बल्कि देशभर के खिलाड़ियों के लिए उम्मीद की किरण जगने जैसा है।
सुब्रत ने कहा कि इस महामारी ने लोगों के दिमाग में संदेह पैदा कर दिया था। अभी भी सभी मनोरंजन और ज्यादातर सार्वजनिक यातायात बंद पड़े हैं। दफ्तर और शिक्षण संस्थान भी अभी तक नहीं खुले हैं। ऐसे कठिन दौर में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत टूर्नामेंट का आय़ोजन कराना पड़ रहा है।