
जयपुर (लोकसत्य) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र को राजस्थान के राज्यपाल बनाये जाने पर बधाई दी है।
गहलोत ने ट्वीट कर मिश्र को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मिश्र को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर उन्हें मेरी शुभकामनाएं।
इसी तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उपाध्यक्ष श्रीमती राजे ने मिश्र को राजस्थान के राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा “मुझे विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में राजस्थान सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा।”