
नई दिल्ली (लोकसत्य)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं अधिकारियों के साथ बात करके बर्ड फ्लू का संक्रमण रोकने की पूरी निगरानी कर रहे हैं और दिल्ली में बर्ड फ्लू पर चिंता की कोई बात नहीं है।
एहतियात के तौर पर अन्य राज्यों से आने वाले प्रोसेस्ड चिकन और लाइव स्टॉक पर रोक लगाई गई है और मुर्गा मंडी भी कुछ दिन बंद रहेगी।
सिसोदिया ने कल सम्मेलन में कहा कि संजय झील से बतखों के नमूनों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसके कारण उस क्षेत्र को अच्छी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है। अगर वहां बतखों के पंख फैले हों या उनका कुछ अन्य पदार्थ गिरा हो तो उससे संक्रमण न हो, तो इसके लिए पूरी सफाई कराई जा रही है।