
पटना (लोकसत्य)। बिहार के चकाई विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव जीते Sumit Singh जनता दल युनाइटेड (जदयू) को समर्थन देंगे । सिंह ने आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में नीतीश कुमार से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान सिंह ने नई सरकार में अपनी भूमिका के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की है। चकाई के नवनिर्वाचित विधायक सिंह पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र हैं। वह इससे पहले भी चकाई से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के टिकट पर चुनाव जीते थे और बाद में वह जदयू में शामिल हो गए थे । इस बार उन्हें जदयू से टिकट नहीं मिला, जिसके कारण वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए थे ।