Corona संक्रमितों की बढ़ती तादात Nainital District के लिए चुनाैती

हल्द्वानी, लोकसत्य। कोरोना(Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढऩे से नैनीताल जिले (Nainital District) के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। पूरे कुमाऊं भर के मरीजों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी (Sushila Tiwari) राजकीय चिकित्सालय में भेजा जा रहा है। इसके चलते एसटीएच में शनिवार की रात तक कोरोना पॉजिटिव (Corona positive)113 मरीज भर्ती हो गए हैं।
इस दबाव को लेकर जिला प्रशासन भी पशोपेश में आ गया है। इस मामले को लेकर डीएम(DM) सविन बंसल (Savin bansal) का कहना है कि सभी जिले एसिम्टोमैटिक (Asymptomatic) यानी बिना लक्षण वाले पॉजिटिव मरीजों को अपने ही जिले में रखना है। इसके लिए भारत सरकार की भी गाइडलाइन (Guideline) है। इस संदर्भ में शासन को अवगत कराया जाएगा। वहीं, जिले के 23 क्वारंटाइन सेंटरों (Quarantine centers)में 662 बेड हैं, लेकिन 700 से अधिक लोगों को रखा गया है।