उत्तराखंड
Suicide: तिब्बती मार्केट में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, हड़कंप

देहरादून, लोकसत्य। राजधानी देहरादून के तिब्बती मार्केट में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को गोली से उड़ा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से वहां हड़कंप मच गयो। सूचना मिलने पर डालनवाला इंस्पेक्टर मणिशंकर श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया िक मृतक युवक की पहचान संजय बिष्ट के रूप में हुई है। वह तिब्बती मार्केट की दुकान पर ही काम करता था। युवक ने खुद को गोली क्यों मारी और उसके पास बंदूक कहां से आई इन सब बिंदुओं पर जांच की जा रही है। वहीं, एसपी सिटी श्वेता चौबे भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है आैर मामले की जांच की जा रही है।