दो बैटरी वाला Lenovo Legion Phone Duel फोन जल्द होगा भारत में लॉन्च

लेनोवो का नया स्मार्टफोन Lenovo Legion Phone Duel जल्द ही भारत में
लॉन्च होने वाला है। Lenovo Legion Phone Duel को कंपनी की भारतीय
वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। Lenovo Legion Phone Duel एक गेमिंग
स्मार्टफोन है जिसे इसी साल जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया गया था, लेकिन
भारतीय बाजार में इसकी बिक्री नहीं हो रही थी।
लेनोवो की भारतीय वेबसाइट पर Lenovo Legion Phone Duel के लिए प्रोडक्ट
पेज लाइव हो गया है, हालांकि कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी
नहीं दी गई है। बता दें कि यह साल का सबसे चर्चित गेमिंग फोन है।
Lenovo Legion Phone Duel की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित ZUI 12 ओएस दिया गया है। इसमें गेमर्स के
लिए दिया गया horizontal UI कमाल का है। इसकी मदद से आप गेमिंग के दौरान
ही अन्य गेमर्स से बात कर सकते हैं। इसमें छह कस्टमाइज लेआउट मिलेंगे।
इस फोन में एक होम मोड भी है जिसके जरिए आप गेम को किसी मॉनिटर पर कास्ट
कर सकते हैं। फोन में Legion असिस्टेंट भी जो कि वर्चुअल जॉयस्टिक और
गेमपैड कंट्रोल के लिए है।
144Hz है डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट
Lenovo Legion Phone Duel में ऑडियो टू वाइब्रेशन (A2V) है। Lenovo के इस
फोन में 6.65 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन
2340×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले में एमोलेड पैनल है और रिफ्रेस रेट 144Hz,
जबकि टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865+
प्रोसेसर है और 16 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।
जहां तक कैमरे का सवाल है तो कंपनी ने इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया
है जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का और दूसरा 16 मेगापिक्सल का है।
सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो कि साइड पॉपअप है।
मिलेगी 90 वॉट की चार्जिंग
फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, NF और दो यूएसबी
टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स हैं।
Lenovo Legion Phone Duel में डुअल अल्ट्रासॉनिक शोल्डर कीज हैं जो कि
लिनियर मोटर और 3डी मोशन सेंसर से लैस हैं।
इसके अलावा इसमें डु्अल फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर 2500mAh की दो
बैटरी हैं जो कि 90W की टर्बो पावर चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।दावा है
कि 10 मिनट की चार्जिंग में 50 फीसदी बैटरी फुल हो जाएगी। फोन में डुअल
लिक्विड कूलिंग भी हैं जो कि कॉपर ट्यूब से लैस हैं। फोन का वजन 239
ग्राम है।