मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वॉलिटी के साथ LG K42 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 10,990 रुपये

एलजी इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन LG K42 को भारत में लॉन्च कर दिया है।
LG K42 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फोन मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810G
सर्टिफाइड है। इस सर्टिफिकेट के लिए LG K42 को नौ अलग-अलग परीक्षणों से
गुजरना पड़ा है जिसमें लो टेंपरेचर, टेंपरेचर शॉक, वाइब्रेशन शॉक, शॉक और
ह्यूमिडिटी शामिल हैं। LG K42 के साथ दो साल की वारंटी मिल रही है। खास
फीचर्स की बात करें तो HD+ डिस्प्ले, पंचहोल डिजाइन, साइड माउंटेड
फिंगरप्रिंट सेंसर, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
LG K42 की कीमत
LG K42 की कीमत 10,990 रुपये है। इस कीमत में 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी
की स्टोरेज मिलेगी। यह फोन ग्रे और ग्रीन कलर वेरियंट में मिलेगा। LG के
इस फोन के साथ दो साल की वारंटी मिलेगी जिसमें वन टाइम स्क्रीन
रिप्लेसमेंट भी शामिल हैं। बता दें कि इस फोन को पिछले साल अमेरिका में
लॉन्च किया गया था।
LG K42 की स्पेसिफिकेशन
LG K42 में एंड्रॉयड 10 के साथ LG UX मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.6 इंच
की HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में
मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो P22 (MT6762) प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 64
जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
LG K42 का कैमरा
जहां तक कैमरे का सवाल है तो इसमें सिंगल रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप और
सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है। रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और
दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल
का डेफ्थ और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए इसमें 8
मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
LG K42 बैटरी और कनेक्टिविटी
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS और
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया
गया है। इसमें 4000mAh की बैटरी है और फोन का वजन 182 ग्राम है। फोन में
गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से एक बटन दिया गया है।