ये हैं साल 2020 के सबसे कमजोर 20 पासवर्ड, तुरंत हैक हो सकते हैं फोन

आप में से सभी लोग किसी-ना-किसी तरह के पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं,
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपने जो पासवर्ड रखा है वो पासवर्ड दूसरों को
भी पता है। जी हां, यही सच है कि आपके पासवर्ड को दूसरे लोग भी जानते
हैं। साल 2020 में 123456 पासवर्ड दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल होने
वाला पासवर्ड है और यह इस साल का सबसे खराब पासवर्ड भी है।
पासवर्ड मैनेजर NordPass ने अपनी नई रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी
है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आजकल लोगों के फोन या अन्य डिवाइस में ऐसे
साधारण पासवर्ड का इस्तेमाल हो रहा है जिसे कोई भी सेकेंड में क्रैक कर
सकता है। कंपनी ने साल 2020 के 200 सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी की
है।
123456 के बाद 123456789 इस साल का दूसरा सबसे कमजोर और खराब पासवर्ड है,
जबकि तीसरे नंबर पर picture1 रहा है। साल 2015 में भी 123456 को सबसे
ज्यादा इस्तेमाल किया गया था और यह उस साल का सबसे खराब पासवर्ड बना था।
अब पांच साल बाद भी लोग इसी पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। चौथे नंबर
पर password को लोगों ने सबसे ज्यादा पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल किया
है।