विदेश
कोविड मृतकों के सम्मान में अमेरिका में पांच दिन झंडा झुका रहेगा: White House

वॉशिंगटन (लोकसत्य)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से देश मारे गए पांच लाख लोगों के सम्मान में सभी संघीय इमारतों पर लगे झंडे को अगले पांच दिनों के लिए झुकाने का आदेश दिया है।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “राष्ट्रपति बाइडेन के आदेश पर संघीय इमारतों पर लगे सभी झंडे अगले पांच दिनों तक झुके रहेगे।”
बाइडेन और उनकी पत्नी के साथ उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति ने कैंडल-लाइटिंग समारोह में शिरकत की और सभी अमेरिकियों से इसमें शामिल होने के लिए कहा।