ट्रम्प की टीम ने US presidential election में धांधली के खिलाफ लड़ने की बात दोहराई

वाशिंगटन (लोकसत्य)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी अभियान टीम ने US presidential election 2020 के चुनावी नतीजे स्पष्ट होने के बावजूद कहा कि चुनावी में व्यापक स्तर पर धांधली हुई है और वह इसके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी। ट्रम्प की कानूनी टीम की वरिष्ठ सलाहकार जेना एलिस ने एक बयान जारी कर यह बातें कहीं।
उन्होंने सोमवार को कहा कहा, “राज्य के अधिकारियों से प्रमाण मिलना महज एक प्रक्रिया है। हम देशभर में हुई चुनावी धांधली के विरोध में अंत तक लड़ाई जारी रखेंगे।अमेरिकियों को आश्वस्त किया जाना चाहिए कि अंतिम परिणाम उचित और वैध हैं। “
गौरतलब है कि अमेरिका राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। हालांकि कई अमेरिकी मीडिया हाउस जो बिडेन को राष्ट्रपति प्रोजेक्ट कर चुके हैं। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।